हियुवा ने फूंका एसएसबी का पुतला और पत्रकारों ने दिया सांसद को ज्ञापन

November 26, 2016 4:51 PM0 commentsViews: 169
Share news

—बढनी के तुलसियापुर चौराहे पर की नारेबाजी और की पत्रकार ध्रुव यादव की रिहाई की मांग

—हेडक्वार्टर के पत्रकारों ने राज्यसभा सदस्य अलोक तिवारी को ज्ञापन देकर की जांच की मांग

आकाश कुमार

 

पत्रकार के गिरफ्तारी के विरोध में एसएसबी का पुतला फुंकते हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ता

                     पत्रकार के गिरफ्तारी के विरोध में एसएसबी का पुतला फुंकते हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ता

सिद्धार्थनगर। सीमा पर एसएसबी की मनमानी और पत्रकार ध्रुव यादव को फर्जी मुकदमे में फंसाने के विरोध में शनिवार को हियुवा भी उतर आई। तुलसियापुर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए एसएसबी का पुतला फूंका। जमकर नारे लगाए और मामले की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की। एसएसबी के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी आवाज बुलंद की। दूसरी तरफ आज जिला हेडक्वार्टर के पत्रकारों ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया और राज्य सभा सदस्य को ज्ञापन देकर मामले की जांच की मांग की।

जानकारी के मुताबिक हियुवा के जिला महामंत्री व जिला पंचायत सदस्य अजय सिंह की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एसएसबी द्वितीय वाहिनी होश में आओ, ध्रुव यादव को रिहा करो…  के गगनभेदी नारे लगाए। अजय सिंह ने कहा कि जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो आम आदमी की हालत क्या होगी।

उन्होंने कहा कि ध्रुव यादव पर दर्ज फर्जी मुकदमा वापस होना चाहिए। डॉ.दिनेश पांडेय ने कहा कि एसएसबी की यह करतूत सीधे-सीधे संविधान के चौथे स्तंभ पर हमला है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए निर्णायक संघर्ष किया जायेगा।

पत्रकार की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांध कर आन्दोलन करते मीडिया कर्मी

                     पत्रकार की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांध कर आन्दोलन करते मीडिया कर्मी

विरोध प्रदर्शन में हियुवा के बढऩी ब्लाक अध्यक्ष विजय सिंह चौधरी, रमेश शुक्ल, अनिल अग्रहरि, राजीव शर्मा, पूर्व प्रधान रामानंद चौहान, रवि शुक्ल, शैलेंद्र पांडेय, मनोज शुक्ल, अजय मिश्र, डॉ.अफजल खान, लवकुश गौड़, जयप्रकाश, इलियास, मंसूर, शैलेंद्र चौहान, शत्रुधन चौहान, कमाल, फैजान, सरजू चौधरी, दीपक राजभर, जीशान, संजय गुप्ता, जितेंद्र गिरी, विनोद गौड़, प्रमोद कुमार, पतिराम यादव, शिवप्रसाद चौधरी, घनश्याम पासवान, अकबर, श्रीराम यादव, चुल्हई यादव, तुलसीराम, राजपत गौतम, सुग्रीम चौधरी, मनिराम यादव, उमेश पाल, रामधीरज, रंगीलाल, मो.निराले, विक्की अग्रहरि, सर्वजीत पाल आदि मौजूद रहे।

पत्रकारों ने बांधी काली पट्टी, सांसद को दिया ज्ञापन

दूसरी तरफ पत्रकार ध्रुव यादव की प्रायोजित गिरफ्तारी के विरोध में पत्रकारों का आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा। लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताते हुए पत्रकारों ने बांह पर काली पट्टी बांधी। राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया। ज्ञापन सौंपते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की। सांसद ने आश्वस्त किया कि जल्द ही वह केंद्रीय गृह मंत्री से मिलेंगे। सीमाई क्षेत्र में एसएसबी की करतूतों से अवगत कराएंगे।

पत्रकारी के गिरफ्तारी के विरोध में राज्यसभा सांसद को ज्ञापन देते मीडिया कर्मी

                                                             पत्रकारी के गिरफ्तारी के विरोध में राज्यसभा सांसद को ज्ञापन देते मीडिया कर्मी

कलेक्ट्रेट परिसर में हुई पत्रकार संघर्ष समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक इस प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराकर दोषी एसएसबी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। सोमवार को पूरे जिले के पत्रकार कलेक्ट्रेट में सामूहिक धरना देंगे। तब तक काली पट्टी बांध कर विरोध जारी रखेंगे।

बैठक के बाद पत्रकारों का दल रेस्ट हाउस पहुंचा। यहां राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। अलीगढ़वा कस्बे में 20 नवंबर की शाम एसएसबी के तांडव व पत्रकार को जबरन उठाकर फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की जानकारी दी। सांसद ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आश्वस्त किया कि वह जल्द ही गृहमंत्री से मुलाकात कर प्रकरण को उठाएंगे। किसी बेकसूर के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।

पार्टी फोरम के जरिए भी बात ऊपर तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में रवींद्र त्रिपाठी, एमपी गोस्वामी, सत्यप्रकाश गुप्ता, रत्नेश शुक्ला, इंद्रमणि त्रिपाठी, परमात्मा शुक्ला, मनीष जायसवाल, सलमान आमिर, सिंहेश ठाकुर, अरविंद झा, अरुण तिवारी, प्रशांत सिंह, रामसेवक, शैलेष उपाध्याय, प्रदीप वर्मा, अंकित श्रीवास्तव, कैलाश दुबे, शिव श्रीवास्तव, रोहित यादव, सुशील मिश्रा, घनश्याम गुप्ता, ब्रह्मदीन वरुण, धर्मवीर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply