पत्रकारों ने दो घंटे किया रास्ता जाम और एसएसबी का पुतला फूंका

November 30, 2016 11:38 AM0 commentsViews: 324
Share news

दानिश फ़राज़

press
शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। पत्रकार ध्रुव यादव के गिरफ्तारी से नाराज पत्रकारों, राजनीतिज्ञों व व्यापारियों ने मंगलवार को शोहरतगढ प्रेस क्लब के तत्वावधान में टाउन में मार्च निकाला और रास्ता जाम कर एसएसबी का पुतला फूंका।

दोपहर के समय गडाकुल में इकठठा होकर पत्रकार, प्रधान संघ, शिक्षक संघ, व्यापारी संघ, बार एसोसिएशन संघ, लेखपाल संघ के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के हजारों लोग शामिल होकर एसएसबी मुर्दाबाद, पत्रकार ध्रुव यादव को न्याय दो, पत्रकारों की सुरक्षा आदि को लेकर नारेबाजी करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रामजानकी मंदिर, पुलिस पिकेट चैराहा, तहसील प्रांगण आदि का भ्रमण किया। बाद में पुलिस पिकेट तिराहे पर धरना देते हुए एसएसबी का पुतला दहन किया।

प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित धरने को संबोधित करते हुए सपा राज्य कार्यकारिणी सदस्य उग्रसेन सिंह ने कहा कि पत्रकार पर हुए उत्पीडन की घटना की आवाज विधानसभा में उठाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि एसएसबी द्वारा पत्रकारों के साथ की जा रही बदसलूकी की लडाई एकजुटता से लडी जायेगी।

धरने को लेखपाल संघ कोषाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव, एबीवीपी विभाग संयोजक शिवशक्ति शर्मा, माध्यमिक शिक्षक संघ जिला महामंत्री रामविलास यादव, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष लालजी यादव, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष शिवप्रसाद वर्मा, हियुवा जिला उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, राज्य महिला आयोग सदस्य जुबैदा चैधरी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साधना चैधरी, पूर्व प्रमुख विजय सिंह, केपी सिंह, नंदू गौड, सुजीत अग्रहरी, आजाद फैजी, हरिनरायन यादव, लालजी त्रिपाठी, विनोद चैधरी आदि ने संबोधित कर पत्रकार उत्पीडन की घोर निंदा की और न्यायिक जांच की मांग करते हुए निर्दोष पत्रकार को बरी करने के लिए आवाज उठाया।

धरने का समापन शोहरतगढ प्रेस क्लब द्वारा उपजिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह को माननीय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए एसएसबी का पुतला दहन किया गया। धरने का संचालन पत्रकार मुश्तन शेरुल्लाह ने किया। दो घंटे तक चले धरने के दौरान शोहरतगढ-बढनी मार्ग पूरी तरह ठप रहा।

इस दौरान पत्रकार राकेश तिवारी, किशोर कुमार वर्मा ,सौरभ नेगी, पीके पांडेय, डाॅ धर्मेंद्र सिंह, पंकज सिंह, दयासागर पाठक, इरशाद अहमद, अजय गुप्ता, विकास सिंह, रवि शुक्ल, रमेश शुक्ल, दिनेश पांडेय, अभय सिंह, शक्ति सिंह, सतीश मित्तल, अंबिका त्रिपाठी, सदानंद उपाध्याय, अजय सिंह, कृष्ण कुमार अग्रवाल, धर्मेश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, जनार्दन तिवारी, श्रवण पटवा, सरताज आलम, सुनील गुप्ता, चंदन कुमार वर्मा, अमीरुल्लाह, प्रदीप उपाध्याय, संजय मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश कुमार, शिवरतन, रोहित सिंह, जयप्रकाश पांडेय, कृपाशंकर त्रिपाठी, निराला मौर्य, अबू शहमा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply