कांग्रेस नेत्री रंजना मिश्रा ने गैस के दाम बढ़ने के विरोध में डीएम को सौपा ज्ञपन

December 7, 2016 12:38 PM0 commentsViews: 295
Share news

अजीत सिंह

ranj

सिद्धार्थनगर। केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार के नोट बंदी के फैसले से अभी पूरा देश त्रस्त है ही उपर से गैस के दाम में भारी बढ़ोत्तरी कर दिया गया है। इससे जहां घरेलू खर्च और आम जन मानस की आर्थिक हालत अत्यन्त खराब हो गया है।
उक्त बातें कांग्रेस पार्टी की महिला सभा की जिला रंजना मिश्रा ने जिलाधिकारी को दिये ज्ञापन में कहा है। उन्होंने लिखा है कि अभी देश की जनता नोट बंदी के मार से कराह रही है। और इसी समय ये सरकार गैस के दाम में भी भारी बढ़त्तरी कर जनता को परेशानी में डाल दिया है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वे अपने स्तर से इस समस्या का कोई निराकरण कराने की कृपा करें जिससे आम जन मानस पर आये इस मंहगाई के संकट से कुछ राहत मिल सके।
ज्ञापन देते समय रंजना मिश्रा के अलावा कलीमुननिशा, रजनी पाठक, भानी देवी, नीलम मिश्रा, प्रभा त्रिपाठी, नियामतुननिशा, संध्या सिंह, निशा सिंह, सरोज कन्नौजिया, प्रमिला पाण्डे, सुमित्रा गौतम आदि महिलायें मौजूद रही।

Leave a Reply