डुमरियागंज एटीएम में तोड़ फोड़, बैंकों में भुगतान की दिक्कत से जनता में गम और गुस्से की लहर
एम.आरिफ
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। नोटबंदी से पैदा हुई परेशानी ने आखिर आज जिले में रंग दिखा ही दिया। डुमरियागंज तहसील हेडक्वार्टर पर पैसे–पैसे के लिए परेशान लोगों ने बैंक एटीएम पर तोड़ फोड़ की। बात और बढ़ती इससे पहले पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हालात संभाल लिया, वरना देर होने पर हालात बिगड़ सकते थे।
जानकारी के मुताबिक डुमरियागंज कस्बे में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर सुबह से ही भारी भीड़ जमा थी। पैसे धीमी गति से निकल रहे थे और कतारें लंबी होती जा रही थी। लोग रुपये खत्म होने की आशंका में धक्का मुक्की कर रहे थे।
बताया जाता है कि अचानक 12 बजे लोगों का धैर्य टूट गया और उन्होंने एटीएम में तोड़ फोड़ शुरू कर दी। गनीमत रही कि थाना करीब था और सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंच गयी तथा स्थिति को संभाल लिया।
हालात दयनीय
गौर तलब है कि नोटबंदी के 35वें दिन जिले में बैंको की पेमेंट हालात खराब है। बैंकों पर भीड़ बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि जिला मुख्यालय पर एक दर्जन बैंको एटीएम में केवल दो ही एटीएम मशीनें चल रही हैं।
यही हालात इटवा, डुमरियागंज, शोहरतगढ़ और बांसी की भी है। ग्रामीण क्षेत्रों के बैंको पर तो पेमेंट मिलना बहुत कठिन है। लिहाजा दिन ब दिन हालात विस्फोटक होते जा रहे हैं, अगर स्थिति को संभाला न गया तो कभी भी हालात नियंत्रण से बाहर हो सकते