मकान पर जबरन कब्जे के मामले में पुलिस खामोश, एसपी से गुहार

December 15, 2016 3:47 PM0 commentsViews: 406
Share news

निज़ाम अंसारी

विवादित मकान

                     विवादित मकान

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ़ टाउन में एक मकान की दावेदारी के विवाद को लेकर दो पक्षों में तनाव है। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के प्रभावशाली होने के वजह से पुलिस उनकी सुनवाई नहीं हो पा रही है।

टाउन के गड़ाकुल निवासी मुमताज अहमद का आरोप है कि उनके द्वारा बैनामाशुदा मकान पर टाउन के एक प्रभावशाली व्यक्ति ने 29 नवम्बर को दिनदहाड़े आधा दर्जन लोगों ने मिलकर मेरे किरायेदार राजेंदर के परिवार को धमका कर बाहर निकाल दिया और खुद काबिज हो गये।

इसकी सूचना तत्काल शोहरतगढ़ थाने को दी गयी, परन्तु कोई भी पुलिस वाला मौके पर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन मै तहरीर देने थाने पर पहुंचा, लेकिन मेरा मुकदमा नहीं लिखा गया।  3 दिसम्बर को आयोजित थाना दिवस में भी जाने पर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई।

मुमताज अहमद के मुताबिक उनके मकान पर कब्जा करने वाले दबंग और पैसे वाले हैं। इसी कारण मुकामी पुलिस उनकी न्याय नहीं कर रही। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के न्याय की मांग की है।

Leave a Reply