राष्ट्रगान के सम्मान में खड़े न होने पर महिला सहित 6 गिरफ्तार

December 17, 2016 2:10 PM0 commentsViews: 322
Share news

एजेंसी

tiranga

“केरल में अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफके) के दौरान एक फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान के सम्मान में खड़ा न होने को लेकर छह लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जिनमें एक महिला भी शामिल है।”

आईएफएफके के आयोजकों ने यह साफ किया है कि आईएफएफके के 21वें संस्करण के दौरान सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। फिल्म फेस्टिवल यहां शुक्रवार रात शुरू हुआ और सभी प्रतिनिधि खड़े हुए। यहां निशानगांधी ऑडीटोरियम में पांच लड़कों और एक महिला को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस के कई बार कहने के बावजूद उन्होंने राष्ट्रगान बजने के दौरान खड़ा होने से इनकार कर दिया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की युवा शाखा के कार्यकर्ताओं ने राज्य के पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा से शिकायत की थी कि फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले राष्ट्रगान बजने के दौरान कुछ लोग खड़े नहीं हो रहे हैं। इस शिकायत के कुछ घंटे बाद सभी छह लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें हिरासत में लिया गया।

 

Leave a Reply