बैंक में लाइन को लेकर दो टीचरों में मार–पीट, दोनों पुलिस थाने में

December 17, 2016 5:31 PM0 commentsViews: 460
Share news

आकाश कुमार

sbi

सिद्धार्थनगर। नोटबंदी का असर व्यापक होता जा रहा है। आज सिद्धार्थनगर स्टेट बैंक पर ‘पहले मै-पहले मै’ को लेकर दो अध्यापकों में विवाद हो गया और जम के मार पीट हुई। घटना में एक अध्यापक का सर फट गया। फिलहाल दोनों सदर थाने में हैं और मामले में सुलह का प्रयास चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय महदेवा के अध्यापक रामचन्द्र शुक्ल और जुनियर हाई स्कूल के टीचर वीरेन्द्र तिवारी लगभग 3 बजे सिद्धार्थनगर स्टेट बैंक पर पहुंचे। वहां लाइन में लगने को लेकर दोनों में विवाद हो गया और बात–चीत मार–पीट में बदल गयी।

चश्मदीतों के मुताबिक मार–पीट में वीरेन्द्र तिवारी का सर फट गया और रामचन्द्र शुक्ल को हाथ में चोटें आयी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों को थाने ले आयी। जहां दोनों के बीच सुलह का प्रयास जारी है।

Leave a Reply