बीडीसी मेम्बरों ने कहा, उन्हें प्रधानों के समान मिले अधिकार

December 18, 2016 2:14 PM0 commentsViews: 822
Share news

आकाश कुमार

उसका बाजार जिसे देश का पहला डिजिटल ब्लाक बनने का गौरव हासिल हुआ

                                   उसका बाजार जिसे देश का पहला डिजिटल ब्लाक बनने का गौरव हासिल हुआ

सिद्धार्थनगर। उसका ब्लाक के बीडीसी मेम्बरों ने ज्ञापन के माध्यम से अपने लिए प्रधानों की तरह अधिकार और सातवे वेतन आयोग की तर्ज पर वेतन दिये जाने की मांग की है। याद रहे कि विकास खंड उसका बाजार को देश का पहला डिजिटल ब्लाक होने का गौरव हासिल है।

जिलाधिकारी लगायत राष्ट्रपति तक को भेजे गये ज्ञापन में बीडीसी अरविन्द कुमार शुक्ला, मणिकांत दूबे व विनोद शुक्ला ने कहा है कि ग्राम सभाओं की निधियों के लिए खुलने वाले खातों में बीडीसी को भी संयुक्त खातेदार बनाना और गांव के तमाम विकास कार्यो में बीडीसी मेम्बर की सहमति अनिवार्य होना जरूरी है।

क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए 15 हजार 7 सौ रुपये वेतन दिये जाने के अलावा बीडीसी मेम्बरों की निगरानी में ग्राम पंचायतों में जनता बोर्ड की बैठक को जरूरी बताते हुए कहा गया है कि बीडीसी मेम्बर भी ग्राम प्रधान की तरह निर्वाचित प्रतिनिधि होता है। इसलिए उनके लिए भी अधिकार और सम्मान जरूरी है।

Leave a Reply