ओवैसी गरजे नोटबंदी ने मुस्लमानों एवं दलितों को तबाह किया

December 19, 2016 4:24 PM0 commentsViews: 1487
Share news

संजीव श्रीवास्तव

oviasi3

सिद्धार्थनगर। आल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुसलमीन (एमिम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वैरिस्टर असद ओवैसी ने आज शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से गनेशपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी से देश का मुस्लमान और दलित समाज तबाह हो गया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम और दलित बाहुल्य क्षेत्रों में स्थित बैंकों और एटीएम में पैसा नहीं रहता है। नोटबंदी का फैसला मोदी सरकार की सोची समझी चाल है।

अपने चिर परिचित अंदाज में ओवैसी ने कहा कि मोदी सरकार देश के मुसलमानों और दलितों को पीछे धकेलना चाहती है। उन्होंने रिजर्व बैंक के आकड़े का हवाला देकर कहा कि जिन इलाको में मुस्लमान और दलित निवास करते हैं। वहां बैंक की शाखाए और एटीएम नहीं है। अब नोटबंदी के बाद मुसलमान और दलित कई–कई कि.मी. चल कर बैंक पहुंचता है तो वहा पर कैश ही नहीं रहता। इससे मुसलमान और दलित समाज तबाही के कगार पर है।

ओवैसी ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार अपने को मुसलमानों का हितैषी कहती है, मगर एक भी योजनाए ऐसी नहीं है। जिनसे मुसलमानों का भला हो सके। उन्होंने कहा कि आने वाला विधानसभा चुनाव देश की तकदीर तय करेगा। इससे पूर्व एमिम अध्यक्ष के गनेशपुर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी हाज़ी अली अहमद समेत प्रदेश स्तर के कई बड़े नेताओं के साथ सबीर अहमद, हाजी सुराजुद्दूनी, जमाल सलमानी, मो. सलीम, नगर अध्यक्ष सदरे आलम, जिला उपाध्यक्ष मकशूद आलम, महासचिव सादिक अली खान, जिला संयुक्त सचिव अजीज खान, आशिफ खान, इम्तियाज अली, सादिक अहमद आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply