फिर आयेगी समाजवादी सरकार, विरोधी सर पीटते रह जायेंगे- कमाल यूसुफ
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के विधायक मलिक कमाल यूसुफ ने कहा है कि आगामी चुनाव में यूपी में फिर समाजवादी सरकार बनेगी और विरोधी सर पीटते रह जायेंगे। उन्होंने कहा है कि जनता समझ रही है कि अखिलेश यादव की सरकार ने उसके लिए क्या किया है।
विधायक कमाल यूसुफ ने जारी बयान में कहा है कि पिछले पांच सालों में यूपी सरकार ने विकास के तमाम काम किये हैं। उन्होंने एक्सप्रेस वे, लखनऊ में मेट्रो रेल तो दिया ही है, गांव के गरीबों को कन्या विद्या धन, बूढ़ो, महिलाओं को पेंशन, छात्रों को लेपटाप, गरीब बच्चियों को विवाह अनुदान आदि योजनाओं से लाभांवित किया है।
उन्होंने कहा है कि सीएम अखिलेश यादव अब प्रदेश में स्मार्ट फोन की योजना लाये हैं, जिसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। स्मार्ट फोन हर सामान्य परिवार को निःशुल्क मिलेगा। इसके बरअक्स मोदी सरकार ने नोदबंदी कर जनता को तबाही के कागार पर खड़ा कर दिया है।
विधायक कमाल यूसुफ ने जनता से अपील किया है कि वह अखिलेश सरकार की तमाम योजनाओं पर गौर करे। उसके बाद निर्णय ले कि पीएम मोदी के मुकाबले सीएम अखिलेश ने कितना काम किया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए जनता को यकीनन सपा को वोद देना होगा। सपा पर विश्वास ही, यूपी का विकास का मूल मंत्र है, जनता को इसे याद रखना चाहिए।