प्रधान पति के कत्ल के मुल्जिम पर लगा रासुका, साथ में 8 सौ शीशी अवैध शराब भी बरामद

December 22, 2016 6:17 PM0 commentsViews: 567
Share news

अजीत सिंह

222
सिद्धार्थनगर। जिले के स्वाट टीम प्रभारी शिवाकान्त मिश्रा व शोहरतगढ़ थानाध्यक्ष द्वारा साढ़े आठ सौ शीशी नेपाली और दस लीटर अवैध देशी कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है तथा सात माह पहले मदनपुर में हुए प्रधान मर्डर केस के मुख्य आरोपी पर रासुका लगाने की कार्रवाई  की जा रही है।

एसपी आफिस में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान पुलिस अधीक्षक राकेश शंकर ने बताया कि बुधवार को स्वाट टीम के प्रभारी शिवाकान्त मिश्रा और शोहरतगढ़ पुलिस ने प्लाईवुड तिराहा खुनुवा रोड पर शाम साढ़े चार बजे अभियुक्त सोनू उर्फ संतोष पुत्र घनश्याम व अजय गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता को 850 शीशी नेपाली शराब और दस लीटर कच्ची दारु के साथ पकड़ा और उन्हें जेल भेज दिया गया।

उन्होंने उसका ब्लाक के मदनपुर के प्रधान के पति के बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोमेस्वर उर्फ पताली पुत्र प्रहलाद को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के अर्न्तगत कार्यवाही करते हुए जिला कारागार को सूचित कर दिया गया है। इस घटना में हत्यारे प्रधान पति की हत्या के बाद सिर काट कर अपने साथ ले गये थे।

Leave a Reply