देंखे Video: रविवार को नीला रहेगा चिल्लूपार का आसमान, तैयारियां जोरो पर
एस.पी. श्रीवास्तव
गोरखपुर। रविवार को चिल्लूपार विधानसभा सीट के बड़हलगंज में आयोजित बसपा के युवा सम्मेलन में कस्बे की फिजां को नीला कर देने की तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजकों का दावा है कि सम्मेलन के मौके पर बड़हलगंज में हर तरफ नीली बयार बहेगी।
यह जानकारी देते हुए बसपा के युवा नेता गौरव दुबे ने बताया कि युवा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। टाउन को झंडो और बैनरों से पाट दिया गया है। सम्मेलन स्थल पर 5 हजार युवाओं के बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम किया गया है।
गौरव दुबे ने बताया कि यह बसपा का नहीं बल्कि बसपा उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी के समर्थक युवाओं का कार्यक्रम है। यह सम्मेलन यह साबित करेगा कि विनय भैया ही युवाओं के आदर्श हैं और युवाओं की आशा के प्रतीक भी हैं।
उन्होंने बताया कि तैयारियां जोरों पर हैं। युवा देर रात तक पंडाल को सजाने में लगे हुए हैं। तैयारी में क्रांतिकारी युवा साथी आलोक त्रिपाठी, राहुल, मुन्ना निषाद, आशीष कुमार, सुरज, नजमुलहुदा, मकसूद अमन, अन्नू, सनी, राजेश आदि लगे हुए हैं।
गौरव दुबे ने कहा कि सम्मेलन एतिहासिक होगा और लोगों को बतायेगा कि चिल्लूपार में बसपा व विनय शंकर की लहर है। उन्होंने सम्मेलन में युवाओं से भाग लेने की अपील की है।