मुख्तार अंसारी बसपा से लड़ेंगे चुनाव, बदल सकते हैं कई जिलों के समीकरण

January 25, 2017 11:02 AM0 commentsViews: 599
Share news

अब्बास रिजवी

ansari1

लखनऊ बाहुबली विधायक मुख़्तार अंसारी को बहुजन समाज पार्टी ने मऊ से प्रत्याशी घोषित कर दिया है. इससे उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल की राजनीति में हलचल मच गई है। बदले सियासी हालात से  आजमगढ़, मऊ व गाजीपुर सहित कई जिलों में बसपा को बढ़त मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी पूर्वांचल के डॉन हैं मुख्तार अंसारी की पार्टी कौमी एकता दल का कुछ महीनों पहले ही समाजवादी पार्टी में विलय हुआ था। मुख्तार की पार्टी का कौमी एकता दल में विलय का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जोरदार विरोध किया था। यहां तक खबर आई थी कि अखिलेश यादव ने इस्तीफा देने तक की धमकी दे डाली थी पर इसके बावजूद मुलायम सिंह यादव व शिवपाल यादव ने कौमी एकता दल का सपा में विलय करा दिया था.।

 सपा की कमान पूरी तरह से संभालने के बाद अखिलेश यादव ने अतीक अहमद व मुख्तार अंसारी जैसे बाहुबलियों को टिकट देने से साफ मना कर दिया था. इसके बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्तार किसी पार्टी से चुनाव लड़ेंगे या फिर अपनी कौमी एकता दल से चुनाव लड़ेंगे।

 

Leave a Reply