सपा की बैठक में स्पीकर माता प्रसाद ने वर्करों को दिया चुनाव जीतने की टिप्स

January 25, 2017 5:40 PM0 commentsViews: 731
Share news

अमित श्रीवास्तव

 

mata

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। इटवा के विधायक और प्रदेश  विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने विधानसभा क्षेत्र के बेलवा मे सपा नेता सुधीर शर्मा के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। बैठक में आने वाले चुनाव में जीत को लेकर रणनीति बनाई गई

बैठक में पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं को सरकार की उप्लाब्धियो को गिनाते हुए  कहा कि अगर वर्कर गांव में जनता को सरकार के कामों को बतायेंगे तो लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि अखिलेशसरकर ने कामबहुत किये हैं, जिसे जनता के बीच ले जाने की आवश्यकता है।उन्होंने सभी से गांव गांव जाकर सरकार की उपलब्धियां बताने की बात कही।

बैठक में सपा नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि श्री माता प्रसाद पांडेय जिनको सपा ने उम्मीदवार बनाया है, उन्होंने लगातार क्षेत्र का विकास किया है और लोकप्रिय विधायक हैं। हम लोग फिर से इन्हें अपना विधायक चुनकर विधानसभा मे भेजेंगे।

इस दौरान युवा नेता प्रतीक राय ने कहा कि पाण्डेय जी हम युवाओ के प्रेरणा श्रोत है।हम युवा वर्ग के लोग मेहनत कर फिर से अपने लोकप्रिय विधायक को चुनकर विधानसभा मे भेजेंगे और उत्तर प्रदेश में फिर से सपा की सरकार बनाने का काम करेंगे। बैठक में तौलेश्वर निषाद, भोला यादव, कमरुजम्मा, आजम आदि लोग मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply