चिल्लूपार में सपा प्रत्याशी बदला, राम भुआल को मिला टिकट, सपा हुई मजबूत

January 26, 2017 3:36 PM0 commentsViews: 1726
Share news

एस.पी. श्रीवास्तव

सपा के नये प्रत्याशी राम भुआल निषाद

सपा के नये प्रत्याशी राम भुआल निषाद

गोरखपुर। जिले की सबसे चर्चित सीट चिल्लूपार से सपा ने अपने उम्मीदवार को बदल कर उनकी जगह पूर्व मंत्री राम भुआल निषाद को कैंडीडेट घोषित कर दिया है। इससे उस विधानसभा क्षे़त्र में सपा को आक्सीजन मिल गई है, वरना पहले हालत कुछ ज्यादा खराब थी।

चिल्लूपार में सपा ने पहलवान सिंह को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन जातीय समीकरण के आधार पर वह कमजोर प्रत्याशी माने जाते थे। जिससे गैर यादव पिछड़ा मतों में भाजपा हिस्सेदारी कर रही थी। लेकिन सपा ने पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी को देकर लम्बा दांव खेला है। पूर्व में यहां के 26 हजार निषाद मत भाजपा के पक्ष में जाते रहे हैं। लेकिन अब सपा द्धारा निषाद प्रत्याशी उतार देने से भाजपाई खेमा बेचैन दिख रहा है। यहां से भाजपा ने पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी को टिकट दिया है।

बसपा ने यहां काफी दमदार उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी पर दांव लगाया है। अब एक और पूर्वमंत्री रामभुआल निषाद ने आकर सारे समीकरण बिगाड़ दिये हैं। बदले समीकरण में जहां बसपा उम्मीदवार क्षेत्र के 1.20 दलित वोटर उनके साथ हैं ही, इसके अलावा 1.12 ब्राहृमण भूमिहार और तीस हजार मुस्लिम मतों में वह काफी मजबूत दिखते हैं। वहीं रामभुआल को यादव, मुस्लिम और पिछड़े मतों पर भरोसा है। आगे आगे देखिए होता है क्या?

Leave a Reply