उतरौला में बागी सपाइयों ने प्रदर्शन कर उम्मीदवार बदलने की मांग की
तारिक खान
बलरामपुर। जिले के उतरौला सीट पर सपा में बगावत चल पड़ी है। उतरौला तहसील मुख्यालय के आसाम रोड चौराहे पर समाजवादी पार्टी के वर्करों ने सपा प्रत्याशी अरिफ अनवर हाशमी के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया तथा उनके स्थान पर पूर्व विधायक अनवर महमूद को उम्मीदवार बनने के लिए अखिलेश यादव से मांग की।
इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि जमीन कब्जा करना और अपने लोगों के जरिये धन उगाही करना उनका शगल बन गया है। सभी ने मुख्यमंत्री से निष्पक्ष जांच करा कर सही उम्मीदवार को टिकट देने की मागं की।लोगों ने इस अशय का ज्ञापन देकर सी.ओ.उतरौला, एस.डी.एम.उतरौला और प्रशासन के जरिये अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की अपील की
कार्यक्रम में तैय्यब अली एडवोकेट, राम सोहरत यादव एडवोकेट, और इदरीश खान एडवोकेट, तथा समाजवादी पार्टी के कायर्कता गण, ने बढ चढ कर हिस्सा लिया और आरिफ अनवर हाशमी को तानाशाह बताते हुये पूर्व विधायक अनवर महमूद खान को टिकट देकर प्रत्याशी बनाने की अपील की।