प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ पर निकली कलश या़त्रा, समापन 16 फरवरी को
अमित श्रीवास्तव
मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर। बांसी तहसील के उत्तराँचल में स्थित चेतिया बाजार के ऐतिहासिक मोती सागर शिव मंदिर पर हनुमान मूर्ति के स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का आयोजन कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। इस मौके पर चेतिया में 16 फ़रवरी को हवन, मूर्ति स्थापना और विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है।
ओंकारेश्वरनाथ सेवा समिति द्वारा आयोजित कलश यात्रा में क्षेत्र के चेतिया, असिधवा,तीवर, नरायनपुर,तिघरा,मालीजोत, रुद्रपुर, उड़वलिया, मऊ, छतवा, अशोगवा, रतनपुर आदि दर्जनों गावों के महिला पुरुष बच्चे शामिल हुए। कलश यात्रा मोतीसागर शिव मंदिर से निकलकर असिधवा चौराहा होते हुए महरथा बूढी राप्ती नदी तक गयी और जल भरकर वापस मंदिर परिसर पहुँची।
कलश यात्रा मे गजराज भी शामिल रहा। गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकली।कलश यात्रा के साथ ही मंदिर परिसर यज्ञ की शुरुवात विधिवत पूजा पाठ के साथ हुआ।16 फरवरी को यज्ञ का समापन होगा और विशाल भंडारा भी होगा।14 फरवरी को क्षेत्र के मन्दिरों पर हनुमान जी की मूर्ति का मिलाप कराया जायेगा।इस दिन बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहेगे।
समिति के सदस्य और भक्त अजय तिवारी, जयहिन्द चौरसिया,योगेन्द्र प्रसाद,प्रह्लाद पटवा,यदुनन्दन सिंह,अमर श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, पवन सिंह,बालकेश्वर, परमेशवर,सुभाष, दिलीप जायसवाल, मनोज,अंकित, आशीष, गोपाल, बाबा रघुराज दास, चंदू सिंह, राजन सिंह, अमित, कमलेश मिश्रा, राजन श्रीवास्तव, जवाहर लाल चौरसिया, घनश्याम चौरसिया, प्रेमशंकर लाल, संदीप, चन्द्र नारायन लाल, अभिषेक, ऋषि, रवि, राममोहन मिश्रा, हरीश चौरसिया, मनोज सहित हजारों लोग मौजूद रहे।