चिल्लूपारः पूर्व विधायक के बेटे ने दिया विनय शंकर को समर्थन, बसपा में शामिल

February 16, 2017 11:36 AM0 commentsViews: 1782
Share news

एस.पी. श्रीवास्तव

chillu

गोरखपुर। चिल्लूपार विधानसभा सीट अन्तर्गत गोला ब्लाक के  के भीटी गांव में चिल्लूपार बसपा प्रत्याशी विनय शंकर तिवारी के चुनाव कार्यालय का लोकां अध्यक्ष व पूर्व मंत्री पं. हरिशंकर तिवारी ने बतौर मुख्य अतिथि फीता काटकर किया । इस मौके पर पूर्व विधायक अच्युतानंद के पुत्र सुनील तिवारी सहित कई सपाइयों ने पार्टी छोड़ कर बसपा में शामिल होने की घोषणा की। इससे बसपा उम्मीदवार विनय शंकर तिवारी का हौसला बढ़ गया है।

इस मौके पर पंडित हरिशंकर तिवारी ने कहा कि मैने सालों तक इस इलाके की नुमाइंछगी कि है। मुझे विश्वास है कि इस बार यहां से विनय शंकर जीत कर आपकी सेवा में लगेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अमनचैन कायम करना है तो बसपा के चुनाव निशान पर मुहर लगायें।

समारोह के अंत में पूर्व विधायक अच्युतानंद तिवारी के बेटे सुनील तिवारी ने बसपा में शामिल होने की घोषणा की और कहा कि वह क्षे़त्र से विनय शंकर को जिताने के लिए तनमनधन से प्रयास करेंगे। इस अवसर पर सपा के वरिष्ठ नेता लालजी यादव, सपा नेता एवं भीटी प्रधान प्रतिनिधि-अजय राजभर आदि ने भी बसपा में शामिल होने की घोषणा की।

Leave a Reply