शोहरतगढ़ः बैरिहवा में आयोजित सम्मेलन में सांसद ने की उग्रसेन को जिताने की अपील

February 18, 2017 2:03 PM0 commentsViews: 964
Share news

ओजैर खान

akeel

बढ़नी, सिद्धार्थनगर। बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी मे शामिल अकील अहमद ऊर्फ मुन्नू ने अपने आवास बैरिहवा मे प्रथम कार्यकर्ता सम्मेलन बुलाया जिसमे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद आलोक तिवारी ने भाग लेकर सभी से सपा उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

 इस दौरान संसाद तिवारी और सपा नेता अकील अहमद ने कहा कि यूपी मे अखिलेश यादव ने जिस प्रकार विकास कार्यो को आयाम दिया है तथा जिस प्रकार सभी वर्गो के लिये काम किया है,उसकी मिसाल नहीं मिलती। अपने विकास के बल पर समाजवादी पार्टी शोहरतगढ के साथ साथ पूरे प्रदेश मे 300 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनायेगी।

दोनों नेताओं ने शोहरतगढ में बाहरी प्रत्याशियों का विरोध करते हुए कहा कि हर बार कि तरह इस बार भी क्षेत्र की जनता बाहरी प्रत्याशियों को स्वीकार नहीं करेगी। उन्होंने लोगों से बाहरी प्रत्याशी को वोट न देने की अपील की।  उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आप सब मेरे परिवार जैसे है और एक संगठित परिवार की तरह चुनाव मे तन मन धन से लग कर काम करें और उग्रसेन सिंह को  विजयी बनायें।

सम्मेलन को समाजवादी+कांग्रेस गठबन्धन के प्रत्याशी उग्रसेन सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि प्रदीप पथरकट्ठ, जाकिर हुसेन(पूर्व ब्लाक प्रमुख) पार्टी के नेता खलकुल्लाह खान, प्रधान संघ अध्यक्ष कमर आलम  आदि ने संबोधित किया। उग्रसेन सिंह ने वर्करों से चुनाव में लगने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद किसी वर्कर केस्वाभिमान को ठेस नहीं लगने दी जायेगी।

इस मौके पर असफाक प्रधान, अलाऊद्दीन प्रधान,बब्लू चौबे रईस प्रधान, रामदस प्रधान, लाला प्रधान, ग्यासुद्दीन प्रधान, बब्लू यादव प्रधान, अबुबकर प्रधान, मयंक शुक्ला प्रधान, नूर मोहम्मद(बीडीसी) सपा नेता निसार बागी, हाजी सिराजुलहक, साकिर नेता, अनीस अहमद, सफात चौधरी आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply