शोहरतगढ़ः अमर सिंह के पक्ष में अनुप्रिया पटेल का लम्बा रोड शो

February 25, 2017 10:56 AM0 commentsViews: 674
Share news

दानिश फ़राज़

anu

शोहरतगढ़, सिद्धार्थ नगर। केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अपना दल और भाजपा के संयुक्त प्रत्याशी अमर सिंह के पक्ष में रोड शो किया । अनुप्रिया का काफिला कंदवा चौराहे से शुरू होकर चिल्हिया, शोहरतगढ़, तुलसियापुर,  होते हुए ढेबरुआ पंहुचा। रोड शो में भारी लोगों ने हिस्सा लिया।
शोहरतगढ़ में उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार आ रही है । जनता से सीधे संवाद जोड़ते हुए कहा कि मोदी जी की चाय पीने के लिए कप प्लेट की ज़रूरत ज़रूर पड़ेगी। इसलिए आप सभी मिल कर अपना दल उम्मीदवार को जिताएं। उन्होंने अखिलेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा सरकार में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ।

अमर सिंह का हाथ उठा के उन्होंने कहा कि मतदान के दिन पहले मतदान फिर जलपान किजिए। अनुप्रिया सैकड़ो मोटरसाइकलों का हुजूम देख कर गदगद दिखीं। उन्होंने बड़े विश्वास से कहा कि अमर सिंह चुनाव जरूर जीतेंगे। इस दौरान बृजेश वर्मा, अजय चौधरी, लवकुश, हेमंत,दानबहादुर चौधरी, सुभाष चौधरी, राजन मिश्र, विक्की वर्मा, आदि लोग रहे।

Leave a Reply