राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे शिविर का समापन
आरिफ मकसूद
इटवा, सिद्धार्थनगर । स्थानीय कस्बे में स्थित डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत चल रहे सात दिवसीय शिविर का समारोह पूर्वक शुक्रवार को समापन हुआ।इस मौके पर माहौल बहुत भावुक रहा। छा़त्र छात्राओं ने एक दूसरों को विश कर प्रोग्राम को अलविदा कहा।
समापन के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि इटवा उपजिलाधिकारी जूबेर बेग ने कहा कि हम सब सामाजिक प्राणी है,समाज की सेवा करना हमारा दायित्व है। शिक्षा के साथ-साथ छात्रों में सुसंस्कार समाज सेवा का गुण भी विकसित करना होगा। उन्होंने ने कहा कि एैसे मौके पर छात्रों में छिपी प्रतिभा को निखारने का मौका मिलता है।
कार्यक्रम का आरम्भ कालेज की छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना व स्वागत गीत से किया। कार्यक्रम का संचालन पवन कुमार पाण्डेय ने किया। इस मौके पर प्राचार्य अष्टभुजा पाण्डेय, नुरुल कुमार, पवन कुमार, निहाल चौधरी, जमील खान आदि अध्यापक एंव छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।