24 घंटों में आगलगी की घटनाओं से 75 बीघा फसल जल कर राख, दर्जनों किसानों में कोहराम

April 6, 2022 12:49 PM0 commentsViews: 2209
Share news

डुमरियागंज, इटवा व बांसी तहसील के विभिन्न गांवों में आग लगी की चार घटनाओं में  लगभग 75 बीघा गेहूं की फसल जल कर भस्म

आरिफ मकसूद

इटवा, सिद्धार्थनगर। जिले के पश्चिमी छोर पर आगलगी की तीन अलग अलग  घटनाओं में गभग 75 बीघे गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। इससे दर्जनोंकिसालों की फसल ही नहीं उनके सपनों के महल भी जल कर राख हो गये। प्रत्येक स्थानों पर दमकल की गाड़ियां समय से नहीं पहुंच सकीं, वरना कुछ फसलों को तो जरूर बचाया जा सकता था।

आगलगी की  पहली घटना खेसरहा थाना क्षेत्र के मेहनौना गांव में घटी। बताते हैं कि मंगलवार को गांव वालों को  परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों से खबर मिली कि उनके गांव के सिवान के एक खेत से धुआं उठ रहा है। गांव वाले जब तक सिवान में पहुंचते, आग नेविकराल रूप धारण करलिया था। उसकी लपटें बन्हैती व कोईल पाकड़ गांव के सिवान तक पहुंच गई थीं।

आग की भयानकता देख गांव वालों ने कुर्थिया पलिस और दमकल को सूचना दी दो घंटे की कछ़ी मशक्कत के बादकिसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। मगर तक तक मैहनौना सहित बन्हैती और कोइल पाकर के किसानों गणेश, खिस्सू, राजेशकि, संजय श्रीवास्तव दुधाई, बैठोले, बकोले, शाकिर, शफात व रामदेव दि की लगभग 50 बीघा फसल जल कर राख हो चुकी थी।

डुमरियागंज में 10 बीघा गेहूं जल कर खाक

एक अन्य घटना डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के खानतारा गांव के टोला के पिकौरा में गत दिवस ट्रांसफार्मर  से चिंगारी के कारण घटी। बताते हैं कि क्षेत्र के खानतारा गांव के टोला पिकौरा में ट्रांसफार्मर पर लगा केबिल अचानक से धू-धूकरके जलने लगा और उसकी चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई। जिससे गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। आगे की लपटों को उठता देख गांव वाले शोर मचाने लगे। जिससे आसपास के गांव वाले इकट्टा हो गए और किसी प्रकार से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक दस बीघा फसल जलकर नष्ट हो गई। आग लगी की इस घटना में किसान रामसुभाग दुबे, हनुमान प्रसाद दुबे, परवीन, भल्लर निषाद, अशोक की फसल का आग से नुकसान हुआ है। गांववालों ने पुलिस व दमकल की गाड़ी को सूचना दी थी। दमकल तो आ गई, मगर जब तक दमकल की गाड़ी आती। गांव के लोग आग को बुझा चुके थे।

इटवा में भी आगलगी से फसल जली

इटवा से मिले समाचार के मुताबिकमंलवार को धोबहा मुस्तहकम गांव के सिवान में दोपहर को आग लग जाने से  5 बीघा गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। आग  दोपहर को लगी पछुआ हवा के कारण आग बुझाने में दिक्कतें आईं और आग बुझाने केलिए पम्पसेट कासहारी लेना पड़ा। इस घटना में दशरथ गौतम व लवकुश की दो दो बीधा और रामविलास कीएक बीघा फसल जल कर राख हो गई। तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह ने बतायाकि हल्का लेखपाल से आगलगीकि रिपोर्ट मांगी गई है। इटवा व बांसी क्षेत्र  में आगलगी की  दो अन्य घटनाओं में लगभग दस बीघा खेत जलने का भी समाचारमिला है।

 

 

 

Leave a Reply