आग से कपड़े की दुकान जल कर खाक, 10 लाख का नुकसान
अजीत सिंह
डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। पथरा थाना क्षेत्र के खरकटी चौराहे पर स्थित कपड़े की दुकान में शनिवार की सुबह अज्ञात कारण से आग लग गई। घटना में 10 लाख रुपये से अधिक के कपड़े जल कर नष्ट हो गए। बाद में पुलिस और ग्रामीणों के दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया, तब कहीं जाकर ग्रमीणों को सुकून मिल सका। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताई जाता है।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम रानी परसा निवासी पवन अग्रहरि की खरकटी चौराहे पर कपड़े की दुकान है। शुक्रवार की सुबह सात बजे स्थानीय लोगों ने दुकान से आग की लपटें निकलती देखीं। थोड़ी ही देर में पवन अग्रहरि के भाई कमल अग्रहरि और उनके परिजन पहुंचे। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड के लोग करीब दो घंटे बाद पहुंचे।
इसके पहले पथरा बाजार पुलिस पहुंच गई और और ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में मदद की, लेकिन तब तक दुकान में रखे 10 लाख से अधिक के कपड़े, नकदी और कीमती सामान राख में तब्दील हो चुका था। पवन अग्रहरि ने बताया कि जीवन भर की जमा पूंजी और बैंक से कर्ज लेकर दुकान खोली थी। लेकिन,आग लगने में सब कुछ खत्म हो गया। पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष पथरा बाजार बलजीत राव ने बताया कि खरकटी चौराहे पर आग लगने की सूचना मिली थी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद की गई है। मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं, तहसीलदार डुमरियागंज अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर हल्का लेखपाल को भेजा गया है। लेखपाल की रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार पीड़ित दुकानदार को सहायता दी जाएगी।