आग ही आग: मिर्जापुर में घर के साथ ट्रैक्टर, भेलौजी में जलनिगम का पाइप, बंजरहा में शादी वाला घर हुआ खाक
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर।जिले में आग की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। पाखवारे भर से प्रतिदिन खेतों, गाँवो में आग तबाही मचा रही है। सोमवार को इटवा तहसील के मिर्जापुर व गौरा पचगौती, सदर तहसील के भेलौजी व बंजरहा, रविवार को खाखरा गांव में आग ने कहर बरपाया। कही ट्रैक्टर जला तो किसी गांव में शादी वाला घर व फूस के मकान।
अज्ञात कारणों से मिर्जापुर व गौरा पचौती मे आग लगी। गौरा में जल्द हि आग पर काबू पा लिया गया वहाँ बांस जला था मगर मिर्जपुर में आग की विक्रालता इतनी भयानक थी कि एक दमकल से कंट्रोल नहींं हो सका और दूसरी दमकल मंगानी पड़ी। गांव में खड़ा रामतेज का ट्रैक्टर जल गया। गुलाम, जमुना, गंगाराम, रामदेव, बलराम, लालमन, रामनाथ का घर व सामान जल गया। कई पेड़ भी जल गए।
सदर तहसील के भेलौजी में आग लगी तो वहा जलनिगम विभाग का वाटर पाइप जलकर खाक हो गया। बंजरहा में लगी आग ने कई घरों को चपेट में ले लिया। इस गांव में एक शादी वाले घर को आग जलाकर खाक कर दिया। शादी व घरेलु सामान साहित अनाज भी जलकर खत्म हो गए। रविवार को खाखरा गांव के अगल बगल गांव में भी आग ने तबाही मचाने में कोई कसर नही छोड़ी। ग्रामीणों द्वारा अपने घरेलु सामानो और वाहनों को गांव से बाहर सुरक्षित स्थान पर ले जाना पड़ा।