आग लगने से हजारों की फसल स्वाहा, सहायता के लिए किसान देख रहे प्रशासन की राह
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर विकास खंड के ग्राम रामगढ़ टोला धिरौली में गुरुवार की देर शाम लगी आग में आधा दर्जन किसानों की फसल जलकर राख हो गयी। पीड़ित किसान अब सहायता के लिए प्रशासन की राह देख रहे हैं, मगर घटना के लगभग 18 घंटें बाद भी जिला प्रशासन का कोई भी अफसर या कर्मचारी मौके पर नहीं पहंुचा है। जिससे ग्रामीणों में गहरी नाराजगी है।
मोहाना थाना क्षेत्र के ग्राम धिरौली के सीवान में शाम लगभग 6 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगी। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते, आग ने निजामुददीन, जमालुददीन, कमरुददीन एवं कलामुददीन के खेतों को अपने आगोश में ले लिया। थोड़ी देर में ही चारों किसानों की लगभग साढे़ पांच बीघे खेत की फसल राख में बदल गयी।
आग का कहर इतना तेज था कि उस पर काबू करने में ग्रामीणों को लगभग दो घंटें लग गये। तेज हवाओं ने आग को और भी विकराल बना दिया। ग्रामीणों ने अथक परिश्रम कर आग पर काबू पाया और इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी, मगर घटना हुए 18 घंटें से अधिक का समय बीत चुका है अभी तक कोई जिम्मेदार नहीं पहुंचा है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।