आम आदमी अपने भविष्य को लेकर चिन्ता ग्रस्त है- उग्रसेन प्रताप सिंह
सरताज आलम
शोहरतगढ़़, सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्देशानुसार सपा नेता व पूर्व प्रत्याशी विधानसभा शोहरतगढ़ उग्रसेन प्रताप सिंह ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के अन्तर्गत कोटिया बाजार पर पीडीए जनपंचायत चौपाल कार्यक्रम आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जगदम्बा चौबे ने किया एवं संचालक हरिनारायण यादव ने किया।
उग्रसेन प्रताप सिंह भाजपा की नाकामियों को गिनाते हुए कहा कि युवाओं, किसानों, व्यापारियों व आम जनता से महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए संविधान व आरक्षण की रक्षा के लिए भाजपा को सत्ता से हटाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में सभी जनकल्याणकारी योजनाएं बन्द है। सपा के मुखिया समाज के हर वर्ग में खुशहाली लाना चाहते है। दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यकों का कोई पुत्साहाल नहीं है। भाजपा समाज को बांटकर सत्ता पर काबिज रहना चाहती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज में भय, भूख और भ्रष्टाचार केवल फैलाने में अधिक मशगूल हैं। आम आदमी अपने भविष्य को लेकर चिन्ता ग्रस्त है, इस सरकार में सभी समाज के लोग परेशान है। मंहगाई चरम पर है, रोजगार नहीं मिल रहा है। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे है, गरीब और गरीब होता जा रहा है। उन्होंने आने वाले 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।
इस कार्यक्रम के अवसर पर राममिलन भारती, रामू यादव, लवकुश सैनी, सेक्टर प्रभारी राजेश मौर्या, विक्रम यादव, त्रिलोकी यादव, मुक्तेश्वर यादव, किलो, भूशयले पूर्व प्रधान, दीपेन्द्र मोदनवाल, पार्टी के नेता गण, समस्त ग्रामवासी गण सहित अन्य लोग मौजूद रहें।