आम आदमी पार्टी उम्मीदवार इमरान लतीफ ने बनाया कम वोट पाने का अनोखा रिकार्ड

March 12, 2022 12:42 PM0 commentsViews: 839
Share news

आम आदमी पार्टी के सभी पांच उम्मीदवारों को एक हजार से भी कम वोट मिले, डुमरियागंज के इंजीनियर इमरान लतीफ को सबसे कम वोट

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार काजी इमरान लतीफ ने कम वोट पाने का एक ऐसा अनोखा रिकार्ड बनाया है जिसका दशकों तक टूटना कठिन है। दो दो प्रांतों में सरकारें बनाने वाली पार्टी के उम्मदवार की इतनी बुरी दशा कम ही देखने को मिलती है। आप को शीघ्र ही राष्ट्रीय दल का दर्जा भी मिल जाएगा।

उल्लेखनीय है कि आप ने सिद्धार्थनगर जनपद की सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे मगर बांसी सीट को छोड़ कर कोई भी उम्मीदवार चुनाव एक हजार वोट भी न प्राप्त कर सका। बल्कि उनके मुकाबले हर सीट पर नोटा का बटन उनसे अधिक दबाया गया। आम आदमी पार्टी का यह दयनीय प्रदर्शन पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है। उनक वोटों की संख्या निम्न प्रकार है।

सरकारी सूचना के मुताबिक विधानसभा क्षेत्र इटवा से आप उम्मीदवार करम हुसैन को को 418 वोट मिले।उनके मुकाबले नोटा के पक्ष में 1135 वोट डाले गये। इसी प्रकार बांसी सीट पर आप के प्रदीप कमार को 2080 मत मिले। कपिलवस्तु सीट से आप प्रत्याशी महेश कुमार को 529 वोट मिले। जबकि नोटो के पक्ष में 2279 वोट डाले गये। इसी तरह शोहरतगढ़ सीट पर आम उम्मीदवार को 732 जबकि नोटो के पक्ष में 1959 लोगों ने बटन दबाया।

इसी प्रकार डुमरियागंज से आप से चुनाव लड़ रहे काजी इमरान लतीफ ने भारी तामझााम से लड़ा लेकिन उन्हें सिर्फ 413 मत ही मिल सके। उनके मुकाबले यहां से नोटा के पक्ष में 1124 मत डाले गये।  काजी इमराने को मिले 413 मत जिले । जिले के सभी पांच उम्मीदवारों में सबसे कम वोट पाने वाले ही नहीं डुमरियागंज से चुनाव लड़ रहे कुल् तेरह उम्मीदवारों में १३वें स्थान पर रहे। बता दें कि  कि इमरान लतीफ आम आदमी पार्टी के प्रदेश स्तर के   पदाधिकारी भी है। इसलिए उनके चुनाव परिणाम को लेकर जिले में बहुत चर्चा हो रही है।

 

 

 

Leave a Reply