लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं- डा. अरविंद शुक्ला

June 15, 2023 7:54 PM0 commentsViews: 345
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डा. अरविंद शुक्ला ने शोहरतगढ़ विधानसभा के ग्राम सभा सिरवत में पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों से मुलाकात की और कहा कि भाजपा राज में लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं।

उन्होंने सिरवत गांव वासियों से मुलाकात के दौरान उनकी पेयजल और दैनिक उपयोग में पानी की कमी से हो रही समस्याओं को समझा। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र जिसमें पकड़ी, साहा, लखनपारा और महला आदि गावों में वर्षों से पानी की अत्यधिक किल्लत होती है, फिर भी जिम्मेदार संवेदनहीन बने हुए हैं। जिस कारण लोगों को दैनिक आवश्यकताओं के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हैं।

पांच की संख्या में सरकारी नलो में सिर्फ एक नल कार्य कर रहा है बाकी सभी खराब हो चुके हैं। पानी की टंकी का कोई अता पता नहीं है, सर्वे और निर्माण सिर्फ सब्जबाग बन कर रह गए हैं।कर्मचारी अपना कार्य करने की कोशिश कर रहे हैं किंतु सरकार  की योजनाएं विफल हो चुकी हैं। सरकारी नल सूख गए हैं और ट्यूवेल की स्थिति भी गंभीर है।

उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को इस समस्या से राहत मिल सके इसके लिए स्वयं के स्तर पर जो कुछ हो सके उसके प्रयास जारी हैं… इस दौरान शेखर, रामतिलक, आनंद कुमार दुबे, प्रेमचंद्र, ओमप्रकाश, प्रेमलाल, असगर अली, पिंटू सहित कइयों ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं के बारे में बात की।

Leave a Reply