जनता को आप के रुप में मिल गया है सियासत का नया प्लेटफार्म

March 27, 2016 4:47 PM0 commentsViews: 180
Share news

संजीव श्रीवास्तव

आम आदमी पार्टी की बैठक में बैठे कार्यकर्ता

आम आदमी पार्टी की बैठक में बैठे कार्यकर्ता

सिद्धार्थनगर। आम आदमी पार्टी के रुप में जनता को सियासत का नया प्लेटफार्म मिल गया है। अब प्रदेश की जनता सपा, बसपा, कांग्रेस एवं भाजपा की नीतियों से त्रस्त हो चुकी है। यहीं कारण है कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है।

यह बातें आम आदमी के जिला संयोजक ईं. सर्वेश जायसवाल ने कहीं। वह रविवार को सिद्धार्थनगर के विकास खंड में आप कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सियासत के क्षेत्र में नयी है, मगर दिल्ली में सरकार बनने के बाद इसने दिल्लीवासियों के लिए जो कार्य किये हैं, उससे पूरे देश में इसकी साख काफी अच्छी हो गयी है।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन संयोजक इ. प्रदीप चौधरी ने कहा कि आज देश की सभी सियासी पार्टियां भोली- भाली जनता के साथ धोखा कर रही है। वह चुनाव के समय जनता से लुभावने वायदे कर उनका वोट झटक लेती है, मगर सरकार बनने के बाद चुनाव के समय किए गये वायदों को भूल जाती है। अब जनता वोटों के इन सौदागारों से सावधान हो चुकी है और वह आप के साथ लामबंद हो गयी है।

इस अवसर पर यूथ विंग के जिला संयोजक सिद्धान्त यादव, जुबैर अहमद, अजय त्रिपाठी, विजय त्रिपाठी, उपेन्द्र कुमार, रामकुमार, कंचन वर्मा, किस्मत अली, इरशाद खा, रामकेवल, सच्चिदानंद, विवेक कुमार, राजकुमार शर्मा, राममिलन आदि की उपस्थिति रही।

Leave a Reply