आप की जीत दिल्ली के जनता के विश्वास की जीत है– काजी इमरान
अनीस खान
सिद्धार्थनगर। दिल्ली की बवाना सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र ने भाजपा उम्मीदवार को कड़ी शिकस्त दी है। इस जीत को आम आदमी पार्टी ने सत्ताधारी केन्द्र सरकार की विफलता और आप की नीतियों की जीत बताया है। इस शानदार जीत को हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के यूपी के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित हैं।
इस बाबत आम आदमी पार्टी के नेता एवं अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्वी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष क़ाज़ी इमरान लतीफ ने कहा कि यह दिल्ली की आम जनता के विश्वास की जीत है। क़ाज़ी इमरान ने कहा कि जनता अब मोदी सरकार के धोखे और झूठ को बखूबी समझ चुकी है और जहां उसे “आप” के जैसा ईमानदार विकल्प मिलेगा वह उसे ही चुनेगी।
आप नेता इमरान ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा किये जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यों से बेहद खुश एवं संतुष्ट है। यह जीत इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इमरान ने कहा कि इस जीत से उत्तर प्रदेश के आप कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी है जिससे यह निश्चित हो गया है कि प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।