आकिब हत्याकांड : विधानसभा अध्यक्ष से मिले मृतक के परिजन और कहा नफीस को फंसाया गया

January 5, 2017 11:16 AM0 commentsViews: 594
Share news

एम. आरिफ

 

25

इटवा, सिद्धार्थनगर। बीते रविवार को कस्बे में स्थित पहाड़ापुर टोला के भीटे पर चाकू से मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। मामले का खुलासा करते हुए  इटवा पुलिस द्वारा घटना को प्रेम प्रसंग के चलते  बताया था। जिसमें पहाड़ापुर निवासी नफीस उर्फ लक्की पुत्र जुगनू के द्वारा जुर्म कबूल करने पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया था।

परन्तु इस खुलासे असंतुष्ट मृतक के परिजनों ने प्रेम प्रसंग के मामले को साफ इन्कार करते  हुये दर्जनों ग्रामीणों के साथ बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के अावास पर पहुंच कर पुलिस पर अरोप लगाया है कि पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा करने में धांधली की गई। मामला प्रेम प्रसंग का नहीं था। परन्तु पुलिस ने गलत जांच कर मामले को दबाना चाहती है।

मृतक के परिजनों का कहना है कि मामले में सही से जांच की जाये तो हत्या का कारण कुछ और सामने आ सकता है। माता प्रसाद पांडेय ने प्रकरण में न्याय दिलाने का भरोसा दिया है।

Leave a Reply