आज रात मे फाइनल मैच के साथ होगा नाइट टुर्नामेंट का समापन

May 14, 2016 11:30 PM0 commentsViews: 311
Share news

अतीकुर्रहमान

मैच की कमेंटरी केरते व कल्लू सिद्दीकी

मैच की कमेंटरी करते धर्मराज यादव व कल्लू सिद्दीकी

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। पूर्व प्रधान व सेना के जवान रहे स्व. राम कृपाल पाण्डेय “बाँके बाबा” की याद में ग्राम प्रधान बहेरिया दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे द्वारा आयोजित नाइट क्रिकेट टुर्नामेंट का आज रात फाइनल मुकाबला खेले जाने के बाद समापन होगा।

शुक्रवार की रात खेले गये क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे हल्लौर ने छितिरगावा कोए मस्जिदिया ने बहेरिया कोए फत्तेपुर ने परसपुर को व मौलान आजाद इंटर कालेज कादिराबाद की टीम ने एस एस एकेडमी को हराकर सेमी फाइनल मे जगह बना ली है।आज इन्हीं चारो के विजेता टीमों के बीच सेमी फाइनल व बाद में दो विजेता टीम के बीच फाइनल मुकाबला होगा।

इससे पूर्व  की रात खेले गये मुकाबलो का शुभारंभ डुमरियागंज के ब्लाक प्रमुख मिट्ठू प्रसाद यादव, आयोजन समिति के अध्यक्ष एवँ ग्राम प्रधान बहेरिया दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे तथा समाजसेवी काजी फरीद अहमद द्वारा खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस दौरान मशहूर कमेंटेर धर्मराज यादव व कल्लू सिद्दीकी तथा स्कोरर अशोक कुमार व अभिषेक पाण्डेय और अम्पायर मनोहर यादव, शादाब अहमद, गेल
व टोडी की भूमिका सराहनीय रही।

Leave a Reply