आशा बहुओं ने वेतन सहित छः सूत्रीय मांग पत्र सीएमओ को सौंपा ज्ञापन
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। पिछले कई महीनों से किसी भी मद में कोई पैसा न पाने के विरोध में कई महीनों से चल रहे। धरना प्रदर्शन के क्रम में जनपद की समस्त आशा बहुओं ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी वेतन की जगह मिलने वाले प्रोत्साहन राशि और साइकिल सहित छः सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि हम लोग दिन रात एक करके राष्ट्रीय कार्यक्रम का निर्वहन पूर्ण मनोयोग से करतीं हैं, उसके बाद भी हम लोगों का प्रोत्साहन राशि समय से खाते में पूरा नहीं आता है। हम लोगों की कई समस्यायें हैं। उसका निवारण कराने की कृपा करें।
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह और उपाध्यक्ष दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी की मौजूदगी में सीएमओ प्रतिनिधि मानबहादुर सिंह ने आशा बहुओं का ज्ञापन लिया। ज्ञापन में प्रोत्साहन राशि के अलावा पीएफ काटने, साइकिल देनें और आशा दिवस की घोषणा की जाय सहित अन्य दो मांग की गयी है।
जिलाध्यक्ष सुशीला जयसवाल, उपाध्यक्ष रानी सिंह, मंत्री पुष्पा सिंह, कार्यकारी मंत्री रिंकी वर्मा, मीडिया प्रभारी संगीता यादव व शशिप्रभा गिरी के हस्ताक्षर किये गये थे।