जिले के अभिराज सिंह खेलेंगे यूपी टीम से क्रिकेट, जनपद वासियों में खुशी की लहर
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। गौतम बुद्ध क्रिकेट एकेडमी वीरेंद्र ग्रामीण स्टेडियम शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर के मैदान मैं पिछले तीन वर्ष से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जिले के अभिराज सिंह का चयन यूपी क्रिकेट टीम में हुआ है। अभिराज ने इस उपालब्धि से जिले सहित पूर्वांचल का नाम रोशन किया है।
अभिराज सिंह पुत्र सुदीप कुमार सिंह शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम करौती के निवासी है। इनका चयन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ है। इनके कोच विवेक मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्पोर्ट्स कॉलेज में चयन के लिए सबसे पहले बस्ती में 21 जून को आयोजित मंडल स्तरीय ट्रायल में प्रतिभाग किया फिर 18 व 19 को लखनऊ में होने वाले मुख्य परीक्षा के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया था।
जुलाई 18 व 19 को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ में आयोजित मुख्य चयन परीक्षा जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों से खिलाड़ी चुनकर आए थे जिसमें अभिराज सिंह उत्तर प्रदेश के 25 खिलाड़ियों में से चुने गए। अभिराज सिंह दाएं हाथ से लेगब्लु स्पिन गेंदबाज तथा दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। अभिराज सिंह को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज लखनऊ या मेजर ध्यान चंद स्पोर्ट्स कॉलेज सैफई में से किसी एक कॉलेज ने शिक्षा व खेल प्रशिक्षण प्राप्त करने अवसर प्राप्त होगा।
इनके चयन पर गौतम बुध क्रिकेट एकेडमी के कोच विवेक मणि त्रिपाठी व विपिनमणि त्रिपाठी, गौतम बुध क्रिकेट एकेडमी के नेपाल क्रिकेट टीम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वसीर अहमद, सिद्धार्थनगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश प्रताप सिंह, कोषाध्यक्ष अंबिका त्रिपाठी, शोहरतगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष रवि अग्रवाल, सोनू सिंह, डब्लू सिंह, पप्पू सिंह, अमरेंदर सिंह, मनीष श्रीवास्तव, आदि लोगों ने खुशी जाहिर की।