आडियो वायरलः एबीएसए देता है अधीनस्थों को गाली बीएसए में हिम्मत नहीं कार्रवाई की
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। जिले में एक एबीएसए यानी खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ को फोन पर जम कर गालियां दीं। इसका आडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद खलबली मच गयी है। बच्चों को पढा लिखा कर उन्हें संस्कारी बनाने वाले शिक्षा विभाग के अफसर ही जब अधीनस्थ से गाली की भाषा में बात करेंगे तो देश और समाज के निर्माण का क्या होगा, इसे आसानी से समझा जा सकता है।
मिली जानकारीके अनुसार सोशल मीडिया पर बढ़नी ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी अभिमन्यु का एक आडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे बलाक संसाधन केन्द्र बढ़नी मे तैनात कम्यूटर आपरेटर आशाष श्रीवास्तव को मोबाइल पर हो रही एक वार्ता के दौरान बेहद भद्दी गाली दे रहे हैं। बेचारा अधीनस्थ जी सर, जी सर, के अलावा कुड नहीं कह पा रहा है। कपिलवस्तु पोस्ट के पास वह आडियोे क्लिप सुुरक्षित है।
हैरत है कि यह मामला सार्वजनिक हो जाने के बाद भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मूक दर्शक बने हुए हैं। दूसरी तरफ आडियों वायरल होने के बाद खंड शिक्षाध्ककारी अभिमन्यु आपरेटर आशीष को नौकरी ले लेने की धमकी दे रहे हैं। इसे लेकर विभाग के कर्मियों मे बेहद आक्रोश है।बीएसए को फोन करने पर इस बारे में उनकेे पक्ष की जानकारी नहींं मिल सकी। दूसरी ततरु एबीएसए का मोबाइल बंद पाया गया।
इस बारे में आपरेटर आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी की लगातार धमकिययों के कारण उन्हें जान का भी खतरा पैदा हो गया है। इ बारे में मुख्यमंत्री, शिक्षा सचिव, डीएम और बीएसए सिद्धार्थनगर को पूरी घटना की जानकारी लिखित तौर पर भेजी जा रही है। उन्होंने मामले की जांच की मांग की है।