कलाम सपा अल्पसंख्यक सेल के महामंत्री नियुक्त, बधाइयों का तांता
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष मो. इब्राहीम उर्फ इब्राहीम बाबा सपा के यवा नेता अबुल कलाम आजाद को अल्पखंययक सेल का जिला महासचिव नियुक्त करते हुए उनसे संगठन को मजबूत बनाने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी उर्फ झिनकू चौधरी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
नवनियुक्त महासचिव अबल कलाम आजाद को बधाई देने वालों में शोहरतगढ क्षेत्र से सपा प्रत्याशी रहे उग्रसेन प्रताप सिंह सहित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडे, सदर सपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक विजय पासवान, डुमरियागंज केक पूर्व प्रत्याशी चिंकु यादव, पूर्व विधायक लालजी यादव महिला सभा की प्रदेश सचिव इंदिरासना त्रिपाठी, प्रदेश सचिव खुर्शीद अहमद खान, यूथ ब्रिगेड उपाध्यक्ष अबू बकर खान, अनीता द्विवेदी, मुरलीधर मिश्रा, आनंद यादव, बजहा के मोहम्मद इब्राहिम प्रधान जी आदि प्रमुख रहे।
अपनी नियुक्ति पर अबुल कलाम ने पार्टी नेताओं को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कपिलवस्तु पोस्ट से बातचीत में कहा है कि समाजवादी पार्टी कि मजबूती के लिए शिद्दत से प्रयास करेंगे और अल्पसंख्यकों की समस्याओं को लेकर हर सभव संघर्ष करेंगे। उन्होंने अपने सभी शुभेक्षुओं को धन्यवाद दिया है।