डीयू पर एवीवीपी के कब्जे से मुकामी कार्यकर्ता जोश में
अजीत सिंह
मोदी सरकार आने के बाद पहली बार हुए छात्रसंघ चुनाव में दिल्ली विश्व विद्यालय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का चारों मुख्य पदों पर परचम लहरा जाने से एवीवीपी के मुकामी वर्करों में भारी जोश है।
बताते चलंे कि पिछले कई वर्षों से छात्रसंघ के चुनाव पर रोक लगी थी, जिसे समाप्त करने के लिये कई पार्टियों ने बीड़ा उठाया था, मगर भाजपा की सरकार बनने के बाद पुन चालू हुआ ।
अभाविप के नगर अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि दिल्ली विश्वविद्यालय के युवाओं ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, व कोषाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया है, जिससे जनपद के अभाविप के कार्यकर्ताओ में काफी आत्मबल पैदा हुआ है। इस सूचना पर अबीर गुलाल के साथ मिठाईयां बंटी व खुशिया मनाई गईं।
इस मौके पर छात्र नेता सौरभ त्रिपाठी , विशाल त्रिपाठी, उत्कर्ष सिंह, अंशुमान सिंह, रजनीश, नितिन, आलोक दिवेदी, रवि विश्वकर्मा, विनय शुक्ला, आदर्श त्रिपाठी, शिन्टू विश्वकर्मा, हिमांशु चौधरी सहित अभाविप के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।