बाइक व सायकिल आमने–सामने की टक्कर ,तीन गंभीर

February 23, 2016 12:26 PM0 commentsViews: 596
Share news

हमीद खान

images (1)

इटवा,सिद्धार्थनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के करहिया पुल के पास एक बाइक व सायकिल की आमने सामने से टक्कर में तीन लोग घायल हो गये। इलाज के लिए तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। जहां से उन्हे जिला चिकित्सालय के लिये रेफर कर दिया गया।
समाचार के मुताबिक इटवा थाना क्षेत्र करहिया पुल के पास ग्राम सगरा निवासी 35 वर्षीय राजू चौहान पुत्र भगवती व इटवा निवासी 32 वर्षीय शोभा मोटर सायकिल पर सवार होकर इटवा के तरफ से चौखड़ा के तरफ जा रहे थे। अभी वह करहिया पुल के पास पहुंचे थे अचानक सामने से आ रही सायकिल सवार ग्राम धनौरा निवासी लगभग 70 रामअनुज पुत्र सूर्यप्रसाद से टक्कर हो गयी। दुर्घटना में तीनों गंभीर रुप से घायल हो गये। खून से लथपथ तीनों घायलों को स्थानीय लोगो ने उन्हे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा पहंुचाया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सको ने जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply