बढ़नी में अब होगा वाटर कन्जर्वेशन‚ पांच दिन का प्रशिक्षण भी
अनीश खान
बढनी,सिद्धार्थनगर। बढनी विकास खण्ड कार्यालय के सभागार मे मनरेगा अन्तर्गत मिषन वाटर कन्जर्वेसन के नियोजन हेतु बी टी आर टी सदस्यों के पाँच दिवसीय प्रषिक्षण को सम्बोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर ब्लाक तकनीकी सहायक विजय चैधरी ने कहा कि मनरेगा में चिन्हित 155 कार्य है, जिनमें 100 कार्य प्राकृतिक संसाधन से सम्बन्धित है। कहा कि इन सौ कार्यो में से 71कार्य पानी से सम्बन्धित है।
वाटर मिषन कन्जर्वेषन के उद्देष्य के अन्तर्गत भुमिगत जल रिचार्जिंग,वाटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर, जल ले जाने वाली संरचना, जल के क्षमता पूर्ण उपयोग आदि चीजों की जानकारी दी। इस दौरान तकनीकी सहायक बद्री प्रसाद पाण्डेय, ब्रह्मानन्द मिश्र,हरिष्चन्द्र, विनोद कुमार पाण्डेय, ग्राम रोजगार सेवक आलोक चतुर्वेदी, मनोज चैधरी, हरेन्द्र प्रसाद, हरिहर प्रसाद, संजय कुमार, दुखहरन आदि लोग मौजूद रहे।
मोटरसाईकिल बरामद, दो वांछित गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर कार्यालय। थाना कपिलवस्तु पुलिस द्वारा अभियुक्त अब्दुल रहीम पुत्र महमूद साकिन महदेवा नानकार थाना चाकर चैड़ा जनपद कपिलवस्तु राज्य नेपाल के कब्जे से 01 मोटर साइकिल रजि0 नं0 यूपी0 55 यू- 2331 बजाज डिस्कवर को थाना स्थानीय पर 11 कस्टम एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।
थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 18/18 धारा 294 भादवि0 के वांछित अभियुक्त धुप चैरसिया पुत्र प्रभुदयाल सा0 करमा थाना लोटन जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है। थाना बांसी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 1306/17 धारा 406, 506, 420 भादवि0 के वांछित अभियुक्त मैनेजिंग डायरेक्टर संतोश कुमार यादव पुत्र गुरूचरन सा0 देवपुर थाना बांसी जनपद सिद्धार्थनगर को गिरफ्तार कर आवष्यक कार्यवाही की जा रही है।