एड्स मरीजों को सामाजिक सुरक्षा एवं टीबी के बारे में दी गयी जानकारी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में पीएलएचआईवी क्लाइंटो (मरीजों) को जागरुक करने के लिए एक कैम्प का हुआ आयोजन किया गया जिसमे उन्हें सामाजिक सुरक्षा एवं टीबी जैसे रोगों के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डा. डीके चौधरी ने की।
चिकित्साधिकारी मानवेन्दर पाल ने बताया कि यदि मरीज को लगातार खासी रहती है तो डाक्टर को अवश्य दिखाये जिससे आप लोगों में टीबी जैसी बिमारी होने अथवा फैलने से रोका जा सके।
एआरटी सेन्टर के चिकित्साधिकारी डा. फ़रहत अहमद मसूद गौसी ने कहा कि अगर आप समय से नियमित दवा एवं पौष्टिक आहार का सेवन करेंगे तो हमेशा स्वस्थ रहेंगे। अन्त में डा. गौसी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम समापन की घोषणा की। क्लाइंटो को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित
इस कार्यक्रम में सतीश मिश्रा, एआरटी सेन्टर के काउन्सलर आशुतोष त्रिपाठी, सिद्धेश्वर पाण्डेय, नर्स रुपम सिंह, जय प्रकाश सिंह, डाटा मैनेजर सलीम सिद्दीकी, अरुण कुमार त्रिपाठी, रकीबुल्लाह, विहान के परियोजना समन्वयक कामरान सिद्दीकी, परामर्शदाता प्रदीप कुमार, राजेश्वर, धर्मेन्द्र आदि उपस्थित रहे।