एड्स क्लाइंटो के सहायतार्थ जिला अस्पताल में किया गया “दान उत्सव” का आयोजन

October 8, 2022 7:02 PM0 commentsViews: 159
Share news

अजीत सिंह

 

सिद्धार्थनगर। एड्स क्लाइंटो के सहयोग के लिए यूपीएनपी प्लस व विहान के निर्देश पर आयोजित दान उत्सव में क्लाइंटो को राशन किट का वितरण किया गया और उनके बच्चों को भी लिखने, पढ़ने व खेलने के लिए कापी-पेन एवं खिलौने दिये गए।

यह कार्यक्रम सीएससी व एआरटी सेन्टर सिद्धार्थनगर के कर्मचारियों एवं चन्द्राकान्ता ग्रामों उद्योग सेवा संस्थान के सहयोग से किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्साधिकारी डॉ. एफ. ए. एम. गौसी रहे। उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर कामरान सिद्दीकी, सलीम सिद्दीकी, अरुण कुमार त्रिपाठी, अजय यादव, जय प्रकाश सिंह, सिद्धेश्वर पाण्डेय, आशुतोष त्रिपाठी, किरन अग्रहरि, रूपम सिंह, राजेश्वर कुमार, प्रदीप त्रिपाठी, धर्मेद्र आदि की उपस्थिति रहे।

Leave a Reply