सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य, अफवाहों से दूर रहे जनता- अफरोज मलिक

November 10, 2019 12:18 PM0 commentsViews: 342
Share news

अजीत सिंह

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। अयोध्या प्रकरण पर आए माननीय सुप्रिमकोर्ट के फैसले का सम्मान  करते हुए समाजसेवी अफरोज मलिक ने जिले वासियों से शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखने की अपील किया है। उन्होंने लोगों से अफवाहबाजों व अफवाहों से भी दूर रहने की बात कही है, ताकि समाज को आपसी वैमनस्यता से दूर रखा जा सके

यहां जारी एक बयान में अफरोज मलिक ने कहा है कि हम सब को सुप्रीम कोर्ट के फसले    का सम्मान करना चाहिए तथा इसे हार जीत में नहीं लेना चाहिए। कोर्ट ने अपने को जिस प्रकार संतुलित रखा है वह स्वागत योग्य है। हमें उम्मीद है कि डुरियागंज की जनता भरी जनता शांति की अपनी पुरापनी परम्परा बनाए रखेगी।

डुमरियागंज विधानसभा क्षेत्र वासियों तथा समस्त भारत की सम्मानित जनता से संयम व धैर्य के साथ माननीय सुप्रीमकोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील के साथ कहा है  हिन्दू-मुस्लिम से पहले इन्सानियत जरूरी है और मंदिर मस्जिद के मुक़ाबले देश को महत्व दें, इसी में सबका भविष्य है। अब  लोगों को देश के विकास में योगदान देने के लिए तैयार हो जाना चााहिए।

 

 

Leave a Reply