साहित्य महोत्सव की तैयारियां जोरों पर, जुटेंगी कई बड़ी हस्तियां

January 23, 2018 2:58 PM0 commentsViews: 521
Share news

 

अजीत सिंह

 

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। आगामी 5 फरवरी को डुमरियागँज मे होने वाले प्रथम पूर्वांचल साहित्य महोत्सव की तैयारियां अन्तिम चरण में हैं , बाहर से आने वाले साहित्य कारों , पत्रकारों , सोशल ऐक्टिविस्ट और कुछ सेलिब्रिटी भी इस कार्यक्रम मे  आ रहे हैं । जिसमें एनडीटीवी के पोलिटकल एडीटर  एम. अतहरुद्दीन उर्फ मुन्ने  भारती सहित तमाम बड़े नाम शामिल हैं।

आयोजक जीएच कादिर  के मुताबिक अन्य तमाम हस्तियों में, यशवंत सिंह भड़ास 4 मीडिया के सम्पादक दिल्ली , डाक्टर काजी उबैदर्रहमान हाशमी ,जामिया मिल्लिया दिल्ली , डा० सत्यवीर सिंह , सीनियर जर्नलिस्ट एवं लेखक लखनऊ , विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय साहित्य कार अष्ट भुजा शुक्ला बस्ती , अफरोज मलिक अध्यक्ष जय हो फाउंडेशन मुम्बई  प्रमुख हैं।

इसके अलावा , योग गुरु एवं भारत निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश योगी , पूर्व बीबीसी रिपोर्टर एवे सीनियर जर्नलिस्ट राम दत्त त्रिपाठी , नवोदित साहित्यकार प्रतिभा अग्रहरि , पंजाब से लेखक धीरेन्द्र झा , सामाजिक चिंतक निक्स कौर बरार , ऐक्ट्रेस और सोशलिस्ट सिम्मी भाटिया , सीनियर जर्नलिस्ट नजीर मलिक , यशभारती पुरस्कार विजेता मणेन्द्र मिश्रा , डाक्टर मनीष पांडेय , उत्कर्ष सिन्हा , प्रख्यात शायर एवं लखनऊ युनिवर्सिटी के प्रोफेसर नैयर जलाल पुरी , नया दौर के पूर्व सम्पादक डाक्टर वज़ाहत रिज्वी , रेडियो नाटक कार हसन अब्बास रिज्वी , दर्जनों पुस्तक के लेखक डाक्टर भाष्कर शर्मा , दलित विचारक और लेखक आनंद कुमार , वयोवृद्ध लेखक सत्यनाम सिंह भाटिया आदि का इस कार्यक्रम मेे आना निश्चित हो गया है । इसके साथ ही देश की एक नामी सख्शियत के भी आने की बात चीत अन्तिम चरण में हैं ।

 

 

 

Leave a Reply