सीएम को वादा याद कराने के लिए रोजगार सेवकों ने दिया धरना
संजीव श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री द्वारा रोजगार सेवकों को नियमित करने के वायदे को याद कराने के लिए उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संघ की जिला इकाई ने मंगलवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया है।
विकास खंड जोगिया परिसर में आयोजित धरने को संबोधित करते संघ के मीडिया प्रभारी सतीश चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अब अपने वायदे से मुकर रहे है। उन्होंने कहा कि सीएम ने पूर्व में आंदोलनरत रोजगार सेवकों को नियमित करने का वायदा किया था, मगर समय बीतने के साथ मुख्यमंत्री ने अभी तक अपने वायदे पर अमल नहीं किया।
उन्होंने कहा कि अब रोजगार सेवक इस मसले को लेकर चुप नहीं बैठेंगे और 69 जनवरी को जिला मुख्यालय तथा 8 फरवरी को लखनऊ में धरना दिया जायेगा। जिसे सफल बनाने के लिए सिद्धार्थनगर के सभी रोजगार सेवक लखनऊ पहुंचेगे। इसके बाद रोजगार सेवकों की उपेक्षा करने वाले सीएम को उनका वायदा याद आ जायेगा।
ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित धरने में आलोक रंजन, अनिल कुमार, सतीश चन्द्र, लाल जी, विश्वजीत भास्कर, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, ब्रहमचारी, रमजान, वीरेन्द्र कुमार, राधेश्याम, राजकुमारी, लालगिरी, संजीव कुमार, भानु प्रताप, हजारी लाल, शीला गुप्ता, भानु प्रताप, ऊषा देंवी आदि की उपस्थिति रही।