स्थापना दिवस पर लहराया एमिम का झंडा, पार्टी की मजबूती के लिए गांव-गांव जएंगे वर्कर
संजीव श्रीवास्तव
सिद्धार्थनगर। आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुसलमीन (एमिम ) के स्थापना दिवस पर बुधवार को जिला हेडक्वार्टर पर कार्यकर्ताओं ने पार्टी के संदेश को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
पार्टी के जिला कार्यालय पर पूर्वांचल प्रभारी अली अहमद की अगुवाई में बुधवार ११ बजे कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम पार्टी का झंडा फहराया गया। कार्यक्रम में कई मस्जिदों के इमाम मौलाना सैयद सुहेल अशरफ, मौलाना कयामुददीन, सैयद मुश्ताक, बेलसड़ जामा मस्जिद के इमाम मौलाना शफाअत अहमद नूरी, मौलाना फरीद अहमद आदि ने हिस्सा लिया।
ध्वजारोहण के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अली अहमद ने कहा कि एमआईएम के अध्यक्ष वैरिस्टर असुददीन ओवैसी वर्तमान में दलित और सताये लोगों की आवाज बनकर उभरे हैं। एमआईएम ने प्रदेश में दलित और मुसलमानों को एक विकल्प दे दिया है। पार्टी बाबा भीमराव अम्बेडकर के मिशन को लेकर गांव-गांव जा रही है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही एमआईएम के अध्यक्ष असुददीन ओवैसी प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आकर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेश सरकार अड़गा डाल सकती है। तब वह गांव-गांव जाकर चाय की दुकानों पर बैठकर आम लोगों को पार्टी का संदेश समझाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में सादिक अहमद, निशात अली, शमशाद अहमद, मो. रफीक, सलमान खान, नईम गुलजार, मेराज, आदिल अहमद आदि की उपस्थिति रही।