शोहरतगढ़ में एमिम का गठन, करीम नगर अध्यक्ष बने

March 21, 2016 5:45 AM0 commentsViews: 656
Share news

संवाददाता

ali

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। उपनगर शोहरतगढ़ में आल इंडिया मुस्लिम इत्तहादुल मुस्लमीन की कमेटी का गठन कर लिया गया है। अबदुल करीम को नगर कमेंटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

एमिम के पूर्वांचल के प्रभारी अली अहमद की मौजूदगी में बनी कमेंटी में हैदर अली को उपाध्यक्ष और सलमान कुरैशी को यूथ विंग का अध्यक्ष बनाया गया है। बाकी पदाधिकारियों का चयन जल्द कर लिया जायेगा।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रभारी अली अहमद ने कहा कि शोहरतगढ़ पुलिस टाउन में अल्पसंख्यकों को इकतरफा पाबंद कर उनके साथ ज्यादती कर रही है। एमिम इसके खिलाफ उच्चस्तर पर शिकायत करेगी।

Leave a Reply