तोगड़िया के यूपी प्रवेश पर रोक की मांग, हालात का जायजा लेने जहानाबाद जायेगी एमिम टीम
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। यूपी के फतेहपुर-जहानाबाद में कल हुए उपद्रव की जांच करने आल इंडिया इत्तेहादुल मुसलमीन एमिम की टीम इसी सप्ताह मौके पर जायेगी। जांच रिपोर्ट को पार्टी चेयरमैन ओवैसी को सौंप कर आगे की रणनीति बनायेगी।
यह जानकारी देते हुए एमिम के पूर्वांचल प्रभारी हाजी अली अहमद ने कहा है कि प्रवीन तोगड़िया के उत्तेजना पूर्ण भाषण के दौरान उन्हीं के कुछ लोगों ने जानबूझ कर हंगामा काटा। इसके बाद अकलियत की दुकानों और उनके घरों को लूटा गया। फिर इस सियासी साजिश को हिंदु मस्लिम दंगे का रूप दे दिया गया।
हाजी अलीअहमद ने सपा सरकार के शासन को फेल बताते हुए आरोप लगाया कि अखिलेश सरकार को समझना चाहिए कि तोगड़िया की सभा में मुसलमान नहीं थे। जबकि उपद्रव उनकी सभा में हुआ। उन्होंने कहा कि सरकार को तोगड़िया के कार्यक्रम पर रोक लगाना चाहिए था।
एमिम नेता ने यह भी कहा कि अखिलेश सरकार को चाहिए कि वह प्रवीन तोगड़िया, साक्षी महराज जैसे नेताओं और बजरंग दल जैसे संगठनों पर रोक लगाये। एमिम अध्यक्ष ओवैसी पर रोक और इन साम्प्रदायिक तत्वों को दंगा कराने की आजादी का मतलब साफ है कि भाजपा सपा एक दूसरे से मिले हुए हैं।