बाग में अजगर मिला, घंटो जुटी रही तमाशाइयों की भीड़, वन विभाग ने पकड़ा
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगरः जिला हेडक्वार्टर से 13 किमी दूर एक बागीचे में रविवार को एक अजगर सांप पकड़ा गया है, जिसे वन विभाग ने एक जंगली क्षेत्र में छोड़ दिया है। इसे देखने के लिए तकरीबन पांच घंटे तक ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
बताया जाता है कि उसका थाना क्षेत्र के नौखनियां गांव के पूरब स्थित बाग में आज सुबह 11 बजे गांव के कुछ लोगों ने एक पेड़ पर अजगर को लिपटे देखा। यह खबर जंगल में आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई तथा बाग में उसे देखने के लिए हजारों लोग जुट गये।
ग्रामीण उसे देख तो रहे थे, मगर खौफ की वजह से उसके पास नहीं जा रहे थे। हालांकि वह अभी बच्चा था। लगभग दो मीटर का अजगर तकरीबन 30 किला ग्राम था। कुछ समझदार लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग सिद्धार्थनगर को दी।
खबर पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तकरीबन तीन बजे उसे पकड़ कर हेडक्वार्टर ले आई। एक घंटे के विचार विमर्श के बाद टीम ने उसे पास के जंगली क्षेत्र बबुरहनियां में छोड़ दिया।
बताते चलें कि अजगर एक संरक्षित रेप्टाइल है। कानूनन उसे मारा नहीं जा सकता है। इसलिए उसे जंगली क्षेत्र में छोड़ा गया।