आशा बहुओं को मिले केन्द्रीय कर्मचारी का दर्जा और आकर्षक वेतन- अजनबी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। आशा बहुएं 24 वें घंटें स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में अहम रोल अदा करती है, मगर इस परिश्रम के बाद भी उन्हें सम्मानजनक पगार नहीं मिलता है और तो और उनकी नियुक्ति भी संविदा पर होती है। अब समय आ गया है कि आशा बहुओं को केन्द्रीय कर्मचारी का दर्जा देते हुए उन्हें सम्मानजनक पगार दिया जायें।
यह बातें अजनबी शिक्षा ग्राम विकास संस्थान के सचिव एन.एच अजनबी ने गुरुवार को सिद्धार्थनगर के खुनियांव विकास क्षेत्र में कहीं। उन्होंने कहा कि जबसे आशा बहुओं की नियुक्ति की गयी है, तभी से स्वास्थ्य का क्रियान्वयन ठीक प्रकार से हो रहा है। जिससे जनता को उसका लाभ भी मिल रहा है।
अजनबी ने कहा कि कड़ी मेहनत करने वाली आशा बहुओं को सरकार की ओर से कोई सुविधा नहीं दिया जाता है। जबकि इसके उल्ट आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का मानदेय एवं यूनिफार्म दिया जाता है। सरकार आशा बहुओं के प्रति सौतेला रवैया अपना रही है, जो ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि संस्थान आशा बहुओं के हक की लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।