शोहरतगढ़: अजंता हॉस्पिटल और सरस्वती डायग्नोस्टिक सेंटर को सीएमओ ने किया सील
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। रविवार को सीएमओ डा. बीके अग्रवाल ने शोहरातगढ में फर्जी हॉस्पिटलों की जांच पड़ताल किया। जांच के दौरान अजंता हॉस्पिटल एवं सरस्वती डायग्नोस्टिक सेंटर पर बगैर चिकित्सक की उपस्थिति के संचालित होता हुआ पाए गया। इसके बाद तहसीलदार के मौजूदगी में इन्हें सील कर दिया गया।
शोहरतगढ़ नगर पंचायत में शुक्रवार को बिना पंजीकरण यानी फर्जी रुप से संचालित जनहित हॉस्पिटल में डिलेवरी के पश्चात हुए प्रसूता की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद और अन्य कई शिकायतों को लेकर स्वास्थ्य विभाग जांच पड़ताल कर रहा है।
रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बीके अग्रवाल शोहरतगढ़ तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ अजंता हॉस्पिटल एंड फ्रैक्चर क्लिनिक को एक्सरे मशीन सहित सरस्वती डायग्नोस्टिक को सीज कर दिया गया। सीएमओ ने बताया कि अभी कई शिकायतें हैं जल्द ही जांच कर उचित कर्रवाई की जाएगी।